What is Indo-China border dispute? Why is there India-China dispute and since when is India-China dispute? Why is this dispute going on in Galvan Valley?
On 15 June 2020, 20 Indian soldiers were killed in the Gallwon Valley in a clash between Indian soldiers and Chinese soldiers and according to media reports, about 50 to 150 soldiers were injured who were treated at the military hospital in Ladakh. And in this skirmish, according to the US media reports, 35 to 43 soldiers of China were martyred. This is the first time since 1975 that an Indian soldier has been killed in military skirmishes between India and China. Today, why do India-China relations reach here and what is the root of the border dispute between India-China, let us review it completely.
Current cause of India-China border dispute: ---
The Chinese army started moving towards the LAC line from the month of April and started violating the LAC. And from 4 to 5 May 2020, the Chinese army came in and set up their tent inside the LAC in the border with Pangong lake and 1 to 2 km in the Galvan valley of Ladakh. Due to which India also increased its military in these areas to the equivalent of China. This whole situation happened because India is constructing about 61 roads within a 100 km radius of LAC, out of which 75% roads have been completed. But the latest case is of the road from Leh to Daulat Veg Goldi which runs through Durmuk and Shoyak. The length of this entire road is 323 km, which passes near the LAC, making it very easy for the Indian troops to reach the LAC. This entire road, also known as DSBDO, is troubled by China, and it does not want India to do any more infrastructure near LAC. Along the road, China is also troubled by India's self relient, India campaign because the plan will reduce China's market in India, causing it to suffer huge economic losses. But this whole dispute is not from today, this dispute has been going on since 1962 and after India's independence.
What is the historical aspect of the India-China dispute: ---
Actually, what we consider to be the LAC between China and India, is not the border between India and China, it is the border between India and Tibet. China fixed the claim on Tibet from 6 October 1950, and signed a seven point agreement with Tibet by 23 May 1951. And established his suzerainty over Tibet. At that time, Tibet asked for help, but Nehru took the silence on this issue and did not try to put any pressure on China in the UNO. But Tibet became completely helpless when the Tibetan Guru Dalai Lama left Tibet and took asylum in India in 1959. After which China began to express resentment with India and escalated the dispute over Aksai China, which led to the 1962 war, and India suffered badly and lost Aksai China.
What is the reason for India's defeat in the 1962 war: ---
The reason for the 1962 war was Aksai China and the Dalai Lama in India, but the main reason was about Aksai China. Aksai China considered as part of India, adjoining Jammu and Kashmir and China considered Aksai China as part of it because Aksai was the border area of China with xingiang of China, so China held its authority over it. China Also does not recognize the McMahon Line along with the territory of China, but also said that the McMahon Line was drawn between British India and Tibet in 1914 . China began to take a strong stand on India after India's independence. In view of this, the Panchsheel agreement was reached on 28 April 1954 between the then Prime Minister of India Jawaharlal Nehru and the first Premier (Prime Minister) of China, Chou En Lai.
What is Panchsheel agreement: ---
Panch means five which was derived from Sanskrit language and sheel means virtue which is a Chinese language word. The purpose of the Panchsheel pact was to strengthen trade and mutual relations between China and India. Under this agreement, India lost the right had got in respect of Tibet in 1904. The five things that were decided in this agreement are as follows: ---
1. Respect for the integrity and sovereignty of each other.
2. Mutual non-interference.
3. Not to interfere in the internal affairs of each other's country.
4. Respect and mutual beneficial relationship.
5. Peaceful co-existence.
After the Panchsheel pact, Nehru started looking for a trusted friend in China and gave the slogan of Hindi Chini Bhai Bhai. This slogan spread throughout the people of the country and everyone started considering China as a good friend of India. But by 1959, China had made a road through Tibet to Siachen. And since 1960, Chinese activities had started growing along the border with Siachen and India. General Thimaiya, the Chief Commander of the Indian Army, told the details of this whole incident to the Defense Minister VK Krishna Menon. VP Krishna Menon ignored General Thimaiya's point and advised him not to worry too much about it. Thimaiya then met Nehru for this matter of building a road by China and preparation for the Indian Army, but Nehru did not listen to him and asked him to first consider the protocol of meeting the Defense Minister. Then General Thimaiya gave up his position from the post and after that VP Menon made Pran Nath Thapar as the Chief of the army. Actually at that time Nehru was persuaded that India is a non-violence loving country, due to which India is not afraid of any country of war and there is no need to spend more money on the army. But on 20 October 1962, China started an attack from Aksai China to the North East. And due to lack of good road infrastructure and communication, India suffered badly in the war. At that time, India's leftist CPI was supporting China whose many big leaders of the party like Jyoti Vasu, Harkishan Singh had to put in jail by the government of India. China had occupied up to 43000 sq km of land in India, but later returned a lot of land. But China took over Aksai China and formed LAC with India. This LAC border is not actually drawn, causing a border dispute between India and China.
Even after 1962, India and China continued to face each other, some of which are as follows: ---
1. India and China War in 1967: - On 11 September 1967, Chinese soldiers attacked Indian soldiers in Nathula, at that time the Prime Minister of India was Indira Gandhi and the President of India was Sarvapali Radha Krishnan. The war lasted until 15 September 1967 in which 340 Chinese soldiers were killed and only 88 Indian soldiers were killed. China had to retreat in this war.
2. India and China in 1975: - After 1967, on 20 October 1975, 500 m south of Tulangala, Chinese soldiers fraudulently killed 4 Indian soldiers.
3. India and China in 2013: - On April 15, 2013, Chinese and Indian soldiers faced off in Rakinala which lasted till 5 May 2013. The Commander in Chief at that time was Vikram Singh. And Prime Minister was Manmohan Singh. At that time, the Indian Army was ordered by the Indian government to withdraw from its post.
4. India and China in 2017: - In 2017 also China set up its tent in Indian territory at Doklam on 16 June and after this the Indian Army also put their tent in front of them and on 28 August 2017 China had to retreat. The Indian Prime Minister at the time was Narendra Modi.
India shares its 3880 km border with China, which is still a dispute between the two countries. But in the current situation, India is building its roads and strengthening its infrastructure in the border region of China. Today, due to the 1993, 1996 and 2005 agreements with China, the Indian soldiers are still tied. According to the 2005 Congress Government and chinese government treaty, soldiers of China and India can not keep weapons near 2 km of petroling area.
After the death of Indian soldiers in the Gallwon Valley due to the Indo-China dispute, the whole country registered anger against China. And many people broke the same, vowing not to use the same made in China. India China should set its own actual boundary because the whole dispute and the state of war remains just because the border between China and India is not fixed. Actually, China does not want to fix its border with any country soon. Because China works on creeping forward policy, if it enters 3 steps inside any country, then one step backward sets the actual limits. He is engaged in implementing this policy in India as well. And it has increased its border and territory with many countries. Which you can understand from the graph given below.
China also describes Arunachal Pradesh and Sikkim as its own. But in 2003, the Atal government secured autonomy from China by entering into an agreement on Sikkim.
Hindi translation:-क्या है, भारत चीन का सीमा विवाद? क्यों है, भारत चीन विवाद और कब से है भारत चीन विवाद? गलवान घाटी में क्यों चल रहा ये विवाद?
15 जून 2020 को भारतीय सैनिक और चीनी सैनिकों की झड़प में गलावन घाटी में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 50 से ले कर 150 सैनिक घायल हो गए जिनका इलाज लद्दाख के सैनिक अस्पताल में हुआ। और इस झड़प में अमरीकी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक चीन के 35 से 43 सैनिक शहीद हुए। 1975 के बाद ये पहली बार ऐसा है जब भारत और चीन के सैनिक झड़प में कोई भारतीय सैनिक शहीद हुआ है। आज भारत चीन के रिश्ते यहां तक क्यों पहुंच गए और ये भारत चीन के बीच सीमा विवाद का जड़ क्या है, आइए इसकी पूरी समीक्षा करते है।
भारत चीन सीमा के विवाद का वर्तमान कारण:---
चीन की सेना अप्रैल माह से ही एलएसी लाइन के तरफ बढ़ने लगी थी और एलएसी का उलघन करने लगी थी। और 4 से 5 मई 2020 को चीन की सेना ने पैंगोंग झील से लगी सीमा और लद्दाख के गलवान घाटी में 1 से 2 किमी एलएसी के अंदर आ कर अपना टेंट लगा दिया। जिसके कारण भारत भी इन इलाकों में अपनी सैनिक चीन के बराबर तक बढ़ा दिया। ये पूरी स्थिति इसलिए बनी क्यों की भारत एलएसी के 100 किमी के दायरे में लगभग 61 सड़के बना रहा है, जिसमें से 75 % सड़कों का काम पूरा भी हो चुका है। पर ताजा मामला लेह से दौलत वेग गोल्डी तक बनी सड़क का है जो दुर्मुक और शोयक से हो कर जाती है। इस पूरे सड़क की लंबाई 323 किमी है, जो कि एलएसी के निकट से हो कर गुजरती है जिससे भारतीय सैनिकों को एलएसी तक पहुंचना एकदम ही आसान हो गया है। इस पूरी सड़क जिसे DSBDO के नाम से भी जाना जाता है जिसको ले कर चीन परेशान है, और वो ये नहीं चाहता है कि भारत एलएसी के निकट सड़क और कोई भी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं करे। सड़क के साथ साथ चीन भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान से भी परेशान है क्यूकि इस योजना से चीन का भारत में बाजार कम हो जाएगा जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। पर ये पूरा विवाद आज से नहीं है, ये विवाद 1962 और भारत के आजादी के बाद से ही चला आ रहा है।
भारत चीन विवाद का ऐतिहासिक पहलू क्या है:---
दरअसल हम जिसे चीन और भारत की सीमा एलएसी समझते है वो भारत और चीन के बीच की सीमा नहीं, वो भारत और तिब्बत के बीच की सीमा है। चीन ने 6 अक्टूबर 1950 से दावा तय कर, 23 मई 1951 तक तिब्बत से seven point agreement पर sign करा लिया। और तिब्बत पर अपना आधिपत्य जमा लिया। उस समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहलाल नेहरू से तिब्बत ने मदद मांगी थी लेकिन नेहरू ने इस पूरे मसले पर चूपी साथ ली और UNO में भी चीन के ऊपर कोई दबाव बनाने की कोशिश नहीं की। पर तिब्बत उस समय पूरी तरह अशहाय हो गया जब तिब्बत के गुरु दालाई लामा ने तिब्बत छोड़ 1959 में भारत में सरण ले ली। जिसके बाद चीन भारत से नाराजगी जाहिर करने लगा और और अक्साई चीन को लेकर विवाद बढ़ाने लगा, जिसके कारण 1962 का युद्ध हुआ, और भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और अक्साई चीन गवाना पड़ा।
क्या है 1962 के युद्ध में भारत के हराने का कारण:---
1962 के युद्ध का कारण अक्साई चीन और दलाई लामा को भारत में शरण देना था, लेकिन प्रमुख कारण अक्साई चीन को लेकर था। अक्साई चीन को भारत लद्दाख से सटा हुआ जम्मू कश्मीर का हिस्सा मानता था और चीन अक्साई चीन को अपना हिस्सा मानता था क्यों कि अक्साई चीन कि दूसरी सीमा चीन के xingiang से लगती थी इसलिए चीन इस पर अपना अधिकार मानता था। चीन अक्साई चीन के इलाके के साथ साथ मैकमोहन रेखा को नहीं मानता है, इस पर भी उसका कहना था कि मैकमोहन रेखा 1914 में ब्रिटिश भारत और तिब्बत के बीच खींची गई थी ना कि चीन के साथ। चीन भारत के आजादी के बाद से ही भारत के तरफ अपना कड़ा रुख अख्तियार करने लगा। जिसको देखते हुए भारत के तत्कालिक प्रधानमंत्री जवहरलाल नेहरू और चीन के पहले प्रीमियर (प्रधानमंत्री) चाऊ एन लाई के बीच 28 अप्रैल 1954 को पंचशील समझौता हुआ।
क्या है पंचशील समझौता :---
पंच का अर्थ होता है पांच जिसे संस्कृति भाषा से लिया गया था और शील का अर्थ गुण होता है जो चीनी भाषा का शब्द है। पंचशील समझौता का उद्देश्य चीन और भारत के बीच व्यापार तथा आपसी सम्बन्धों को मजबूत बनाना था। इस समझौते के तहत भारत को 1904 में तिब्बत के संबध में जो अधिकार मिला था, भारत ने उसे खो दिया। इस समझौते कि पांच बातें जो तय कि गई वो इस प्रकार है:---
1. एक दूसरे देश की अखंडता और संप्रभुता का सम्मान।2. परस्पर अनाक्रमन।
3. एक दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना।
4. सम्मान और परस्पर लाभकारी संबंध।
5. शांतिपूर्ण सह अस्तित्व।
पंचशील समझौते के बाद नेहरू चीन में एक विश्वसनीय दोस्त को तलाशना शुरू कर दिया था और हिंदी चीनी भाई भाई का नारा दिया था। यह नारा पूरे देश के लोग में फैला और सभी लोग चीन को भारत का अच्छा दोस्त मानने लगे। पर 1959 तक चीन ने सियाचिन तक तिब्बत से होते हुए सड़क बना ली थी। और चीनी गतिविधियां 1960 से सियाचिन और भारत से लगने वाली सीमा पर बढ़ने लगी थी। इस पूरे घटना का विवरण उस समय भारतीय सेना के चीफ कमांडर जनरल थिमैया ने उस समय के तत्कालिक रक्षा मंत्री वी के कृष्ण मेनन को बताई। वी पी कृष्ण मेनन ने जनरल थिमैया की बात को अनदेखा कर दिया और उन्हें इस बारे में ज्यादा चिंता न करने कि नसीहत दी। तब थिमैया ने चीन की सड़क बनाने से लेकर पूरी गतिविधियां और भारतीय सेना की तैयारी को ले कर नेहरू से मिले लेकिन नेहरू ने भी उनकी बात नहीं मानी और उन्हें पहले रक्षा मंत्री से मिलने के प्रोटोकोल पर विचार करने को कहा। फिर जनरल थिमैया ने अपने पद से स्थिफा से दिया और उसके बाद वी पी मेनन ने प्राण नाथ थापर को सेना का प्रमुख बना दिया। दरअसल उस समय नेहरू का मनाना था कि भारत एक अहिंसा प्रिय देश है जिसके कारण भारत को युद्ध का किसी देश से डर नहीं और सेना पर ज्यादा पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन 20 अक्टूबर 1962 को चीन ने अक्साई चीन से लेकर नॉर्थ ईस्ट में हमला शुरू कर दिया। और सड़क इफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिकेशन कि अच्छी सुविधा न होने के कारण भारत को युद्ध में बुरी तरह हार मिली। उस समय भारत के वामपंथी दल CPI चीन का समर्थन कर रही थी जिसके पार्टी के कई बड़े नेता जैसे ज्योति वसु, हरकिशन सिंह को तत्कालीन सरकार को जेल में डालना पड़ा था। चीन ने भारत कि 43000 वर्ग किमी तक की ज़मीन को अपने कब्जे में ले लिया था, लेकिन बाद में बहुत सारे जमीन को वापस लौटा दिया। लेकिन चीन ने अक्साई चीन को अपने कब्जे में ले लिया और भारत के साथ एलएसी बनाया। यह एलएसी सीमा वास्तव में खींची नहीं गई है जिसके कारण भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बना हुआ है।
1962 के बाद भी भारत और चीन के बीच आमना सामना होते रहा जिनमें कुछ इस प्रकार से है:---
1. 1967 में भारत और चीन युद्ध:--- 11 सितम्बर 1967 में भारत के नाथुला में चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया उस समय भारत की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी थी और भारत के राष्ट्रपति सर्वपलली राधा कृष्णन थे। यह युद्ध 15 सितम्बर 1967 तक चला जिसमें चीन के 340 सैनिक मारे गए और भारत के केवल 88 सैनिक मारे गए। इस युद्ध में चीन को पीछे हटना पड़ा।
2. 1975 में भारत और चीन :--- 1967 के बाद 20 अक्टूबर 1975 को तुलंगला से 500 मीटर साउथ में चीनी सैनिकों ने धोखे से 4 भारतीय सैनिकों को मार दिया।
3. 2013 में भारत और चीन :--- 2013 में 15 अप्रैल को चीनी और भारतीय सैनिक का आमना सामना राकिनाला में हुआ जो 5 मई 2013 तक चला। उस समय भारतीय सेना के चीफ कमांडर विक्रम सिंह थे। और प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह थे। उस वक़्त भारतीय सेना को अपने पोस्ट से पीछे हटने का आदेश भारतीय सरकार द्वारा दिया गया।
4. 2017 में भारत और चीन :--- 2017 में भी चीन ने भारतीय इलाके डॉक्लाम में 16 जून को अपना टेंट लगा दिया और इसके बाद भारतीय सेना ने भी उनके सामने अपना टेंट लगाया और 28 अगस्त 2017 को चीन को पीछे हटना पड़ा। उस समय भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी थे।
भारत अपनी 3880 किमी की सीमा चीन के साथ साझा करता है जिसको लेकर अभी तक दोनों देश में विवाद बना हुआ है। लेकिन मौजूदा हालत में भारत, चीन के सीमावर्ती इलाके में अपनी सड़कों का निर्माण और अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है। आज चीन के साथ 1993,1996 और 2005 में हुए समझौते के कारण भी भारतीयों सैनिकों के हाथ बंधे रहते है। 2005 के कांग्रेस सरकार की संधि के मुताबिक चीन और भारत के सैनिक पेट्रोलिंग के 2 किमी के पास में हथियार नहीं रख सकते है।
भारत चीन का विवाद के कारण गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की मौत के बाद पूरा देश चीन के खिलाफ गुस्सा दर्ज कराया। और बहुत सारे लोगो ने चीन में बने समान को इस्तेमाल न करने की कसम कहते हुए तोड़ा। भारत चीन को अपनी अपनी वास्तिक सीमा तय कर लेना चाहिए क्यों की ये पूरा विवाद और युद्ध की स्थिति बस इस लिए बनी हुई है कि चीन और भारत की सीमा वास्तविक रूप से तय नहीं हुई है। दरअसल चीन अपनी सीमा को जल्दी किसी देश के साथ तय नहीं करना चाहता है। क्यूकि चीन क्रीपिंग forward पॉलिसी पर काम करता है, वो किसी भी देश के अंदर 3 कदम घुसता है तो एक कदम पीछे हट के वास्तविक सीमा तय करता है। इसी पॉलिसी को वह भारत में भी लागू करने में लगा हुआ हुआ है। और उसने अपनी सीमा और क्षेत्र कई देशों के साथ छिन कर बढ़ाई है। जिसे आप नीचे दिए ग्राफ से समझ सकते है। चीन अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम को भी अपना बताता है। लेकिन 2003 में अटल सरकार ने सिक्किम पर एक समझौता कर चीन से स्वायत्ता दिलाई।
This is the main reason for dispute between India and China and why it happened in gallwon valley.
Email:-
lvng.kumar.nitish@gmail.com
Common issue